कांग्रेस के आपसी झगड़े में हुआ झीरम कांड- ननकी राम

feature-top

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक ननकीराम कंवर ने आरक्षण और झीरम कांड को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है और वो आदिवासी हितैषी है तो उन्हें आरक्षण के मुद्दे पर अध्यादेश लाना चाहिए। आदिवासी हित को लेकर कांग्रेसी बकवास कर रहे हैं, जो गरीबों को आवास नहीं दे पा रहे वे मुद्दे पर बात करने के लायक नहीं है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक ननकीराम कंवर ने आरक्षण और झीरम कांड को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है और वो आदिवासी हितैषी है तो उन्हें आरक्षण के मुद्दे पर अध्यादेश लाना चाहिए। आदिवासी हित को लेकर कांग्रेसी बकवास कर रहे हैं, जो गरीबों को आवास नहीं दे पा रहे वे मुद्दे पर बात करने के लायक नहीं है।

ननकीराम कंवर के मुताबिक जब मैं गृहमंत्री था तब झीरम कांड हुआ था, मेरा आरोप है कि उस समय कांग्रेस के आपसी झगड़े की वजह से नक्सली हमला हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हवा दे दी है।


feature-top