छत्तीसगढ़ के बिजली कर्मियों को बोनस मिलेगा:दिवाली से पहले 11 हजार रुपए देने की तैयारी

feature-top

छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलने जा रहा है। यह सभी नियमित और संविदा कर्मियों को मिलेगा। बोनस के तौर पर 11 हजार रुपया देने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग आज शाम तक बोनस भुगतान संबंधी आदेश जारी कर देगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों बिजली कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली बोनस की घोषणा की थी। उसके बाद से ही तैयारी जारी है। बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के रूप में मासिक वेतन पाने वाले बिजली कर्मचारी बोनस पाएंगे। इस श्रेणी में नहीं आने वाले शेष बिजली कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 11 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से इससे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनिया में काम कर रहे 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारियों को फायदा होने वाला है। बोनस भुगतान से बिजली कंपनियों पर करीब 17 करोड़ का रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आना है।


feature-top