नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सिर पर है 'कांटों का ताज

feature-top

मल्लिकार्जुन खड़गे का एक लंबा राजनीतिक करियर है. मजदूर नेता के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. कर्नाटक में 9 बार के विधायक रह चुके हैं. विधायक का चुनाव वो कभी नहीं हारे. दो बार लोकसभा के सांसद रहे, श्रम मंत्री रहे और रेल मंत्री भी रहे.

खड़गे साहब के पास कई चुनौतियां भी हैं, कांग्रेस अध्यक्ष का पद कहा जाता है कि कांटों का ताज है, तो सबसे बड़ी चुनौती खड़गे साहब के पास क्या है, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिस ढंग से पार्टी का वोट बैंक स्थिर हो गया है, लगातार दो चुनाव में हार के बाद एक गैर गांधी की जो आवाज़ उठी थी जी-23 की तरफ से, उसको देखते हुए गांधी परिवार ने यह तय किया था कि कोई गांधी इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडे़गा, तो अब खड़गे साहब के पास चुनौती होगी कि युवाओं को वो आगे कैसे लेकर आते हैं और गैर परिवारवाद लोगों को कैसे आगे लेकर आते हैं.


feature-top