भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस सवाल पर क्या बोले नए बीसीसीआई चीफ़ रोजर बिन्नी?

feature-top
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा है कि अगले साल एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका फ़ैसला सरकार करेगी, बोर्ड नहीं. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रोजर बिन्नी ने बताया कि बीसीसीआई ने अभी तक सरकार से अगले साल क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने के मुद्दे पर संपर्क नहीं किया है लेकिन इसको लेकर फ़ैसला सरकार को ही करना है. उन्होंने कहा, "ये बीसीसीआई का फ़ैसला नहीं है. हमें देश से बाहर जाने के लिए सरकार की मंज़ूरी की ज़रूरत होती है. चाहे हम जाएं या कोई और टीम हमारे देश आए, सरकार की मंज़ूरी ज़रूरी है. "एक बार हमें मंज़ूरी मिल जाए तो हम आगे का काम करते हैं. हम ख़ुद फ़ैसला नहीं कर सकते. हमें सरकार पर निर्भर रहना होता है. हमने अभी तक सरकार से इस बारे में बात नहीं की है." एशिया कप मुक़ाबले की मेज़बानी अगले साल सितंबर में पाकिस्तान को करनी है.
feature-top