90 प्रतिशत बारिश की है संभावना, क्या हो पाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

feature-top
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) ब्लॉगबस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. लेकिन अब इस मुकाबले पर खतरे के नहीं बल्कि बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल मैच वाले दिन ऑस्ट्रेलिया में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में फैंस के लिए वाकई से एक खुशखबरी तो बिल्कुल नहीं है. दोनों ही टीमों को मैदान पर भिड़ते हुए देखने के लिए दुनिया भर से आए फैंस ने टिकट खरीद रखें हैं, टीवी पर, घरों में भी फैंस इस मैच के लिए पलके बिछाए बैठे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को ही मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मुकाबले के साथ होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने उस दिन के लिए 1 से 3 मिमी बारिश की 80 प्रतिशत संभावना का अनुमान लगाया है. रविवार के लिए तो और भी बुरा हाल है. एजेंसी की वेबसाइट कहती है, "बादल छाए रहेंगे. बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है, वहीं दोपहर और शाम को सबसे ज़्यादा संभावना है. शाम के समय 15 से 25 किमी / घंटा की रफ्तार से साउथ ऑस्ट्रेलिया में हवाएं चलेंगी."
feature-top