सवाल ये नहीं कि हम जीते सवाल ये है कि हम कैसे जीते?

लेखक - संजय दुबे

feature-top

भारत का पाकिस्तान या पाकिस्तान का भारत का कोई भी खेल के मैच में रोमांच से ज्यादा तनाव रहता है। दोनो देश के खिलाड़ियों से ज्यादा दोनो देश के लोग अपनी टीम को हारते हुए नही देखना चाहते। आज मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान का टी20 विश्वकप में जो मैच हुआ वो रोलरकोस्टर से कम नही था। पहले अर्शदीप ने उम्मीद जगाई तो भारत दबाव बनाते दिखा उसके बाद शान मसूद(52) और इफ्तखार अहमद(51) ने तेज़ पारी खेली तो पलड़ा पाकिस्तान की तरफ झुकते दिखा। हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी पर ब्रेक लगाया लेकिन तब तक 158 रन का अच्छा खासा लक्ष्य भारत के सामने खड़ा हो गया था। जैसे पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई थी उससे ज्यादा भारत लुढ़का महज 31 रन पर चार शीर्ष बल्लेबाज राहुल, रोहित,सूर्यकुमार सहित अक्षर पटेल वापस हो गए थे। सांसे थमने लगी थी और संभावित हार आंख के सामने दिखने लगी थी। 10 ओवर के खत्म होने के बाद केवल 44 रन बने थे।विराट और हार्दिक ने 11 वे ओवर से जो रफ्तार पकड़ना शुरू किया तो दोनों ने 113 रन जोड़े जिसमे 40 रन हार्दिक के थे 73 रन विराट कोहली के थे। पिछले 3-4 सालों से विराट पर भरोसा कम ही रह गया था। यद्यपि पिछले कुछ महीनों से वे ठीक ठीक खेल रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाफ 120 % दम लगाकर खेलते है इस कारण दिल धक धक तो कर रहा था। आखरी 4 ओवर में 48 रन का पीछा करना आसान नही था लेकिन विराट ने बहुत समय के बाद बताया कि उनमें प्रेशर के बीच खेलने की ताकत अभी बाकी है। 53 बाल में 82 नाबाद रन की अद्भुत पारी ने देश सहित क्रिकेट प्रेमियों का शानदार मनोरंजन किया ।खासकर 19 वे ओवर में लगाये गए2 छक्के मैच के खूबसूरत शॉट थे। आखिरी ओवर तो मानो रोमांच का भी आखिर ओवर था। हार्दिक का आउट होने, छक्का पड़ना,, नो बॉल होना, नो बॉल में 3 रन दौड़ना, दिनेश कार्तिक का आउट होना, वाइड बाल , फिर अश्विन का जीत वाला रन लेना,सब कुछ जीत और हार के बीच घूमने वाला पेंडुलम बन गया था। कभी भारत की तरफ पलड़ा झुकता तो कभी पाकिस्तान की तरफ लेकिन अंततः जीत रोहित की भारतीय टीम के हिस्से में आई। शानदार मैच था, शानदार शुरुआत हुई तो शानदार ढंग से मैच खत्म हुआ। विराट ने बहुत दिन बाद विराट पारी खेली वो भी धुकधुकी बढ़ाने वाली, वैसे भी कोहली को खुद को पुनः स्थापित करने के लिए स्थापित टीम के खिलाफ ही खेल दिखाना था। आज वे 140 करोड़ देश वासियों को दीवाली का अग्रिम उपहार के रूप में नायाब पारी का तोहफा दिया है। देश के फटाके वाले खुश है कि दीवाली के लिए खरीदे गए फटाके तो आज काम आ गए है। दीवाली के लिए फिर खरीदी करनी पड़ेगी। आज की जीत से देश में त्यौहार का माहौल और खुशनुमा हो गया है। वजह विराट कोहली है।


feature-top