मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ का ड्रग्स जब्त

feature-top
ड्रग्स को लेकर हुई एक बड़ी कार्रवाई में डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर 15 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स जब्त किया है. ड्रग्स पेरिश से मुंबई लाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार Amphetamine ड्रग्स जब्त किया गया है. बताते चलें कि हाल के दिनों में मुंबई में एनसीबी और अन्य एजेंसियों के द्वारा लगातार ड्रग्स के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल ज्ञानेश्‍वर सिंह ने कहा था कि एजेंसी ने अपना चरित्र बदलना शुरू कर दिया है यानी अब एजेंसी बड़े ड्रग्स तस्कर और माफिया गिरोहों को पकड़ने पर ही जोर देगी. इसी क्रम में एनसीबी ने भारत में सक्रिय एक विदेशी कार्टेल से 7 किलो कोकीन बरामद किया है. उन्होंने कहा था कि हमारा फोकस बड़े माफिया, इंटरनेशनल नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने पर रहेगी. हमारे पास इतने संसाधन नहीं है कि हम छोटे स्तर पर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए पुलिस है वो कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमनें एनसीबी को .एनसीबी को एक डेटा बेस और तकनीकी आधारित एजेंसी बनाने का संकल्प लिया है. एनसीबी एनडीपीएस अपराधियों का एक डेटा बेस तैयार कर रहा है.
feature-top