केजरीवाल बोले- रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान न करें

feature-top
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि महंगाई से परेशान लोगों को मुफ्त शिक्षा और इलाज क्यों नहीं मिलना चाहिए। दरअसल, CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की एक मीडिया रिपोर्ट ट्वीट की है। इसमें PM मोदी कह रहे हैं कि टैक्सपेयर को सबसे ज्यादा दुख तब होता है, जब उससे वसूले गए पैसों से मुफ्त की रेवड़ी बांटी जाती है। इस पर सवाल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग महंगाई से बहुत ज्यादा परेशान हैं। जनता को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए? नेताओं को भी तो इतनी फ्री सुविधाएं मिलती हैं। कितने अमीरों के बैंकों के कर्जे माफ कर दिए। बार-बार मुफ्त रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान मत कीजिए।
feature-top