कश्मीर के यूपीएससी टॉपर रहे शाह फ़ैसल ने कहा- भारत में मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं

feature-top

जम्मू-कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर रहे शाह फ़ैसल ने ऋषि सुनक के बहाने विपक्षी पार्टी के नेताओं और इस्लामी देशों पर निशाना साधा है.

भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के नाम पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगे लोगों को उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया है.

उन्होंने लिखा, "यह सिर्फ भारत में ही संभव है कि कश्मीर का एक मुस्लिम युवा भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में टॉप कर सकता है, सरकार में शीर्ष पदों पर पहुंच सकता है, फिर सरकार से अलग हो सकता है. अलग होने पर भी वही सरकार उसे बचा सकती है और वापस नौकरी में ले सकती है."

उन्होंने कहा, "ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना हमारे पड़ोसियों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है जहां संविधान गैर-मुसलमानों को सरकार में शीर्ष पदों पर पहुंचने से रोकता है, लेकिन भारतीय लोकतंत्र ने कभी भी जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ दूसरों की तुलना में भेदभाव नहीं किया है."


feature-top