ब्रिटेन: भारतीयों की आलोचना करने वालीं सुएला ब्रेवरमैन फिर बनीं गृह मंत्री

feature-top

ऋषि सुनक ने अपनी नई कैबिनेट में सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया है.

वो पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के कैबिनेट में गृह मंत्री बनाई गई थीं. उनके पद छोड़ने और कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों के बग़ावत के बाद ही ट्रस को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल की हैं .उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भारत के साथ हो रहे व्यापार समझौते को लेकर चिंताएं ज़ाहिर की हैं.

उन्होंने कहा था कि भारत के साथ व्यापार समझौते की वजह से ब्रिटेन में आने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ सकती है और इससे ब्रेग्ज़िट के मक़सद को भी नुक़सान पहुँच सकता है.

उन्होंने ये बयान द स्पेक्टेटर मैग्ज़ीन को दिए साझात्कार में दिया था. ब्रेवरमैन का ये बयान ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के रुख़ से अलग था.

लिज़ ट्रस चाहती हैं थीं कि भारत के साथ व्यापार समझौते को इस साल दिवाली तक पूरा कर लिया जाए.

द स्पेक्टेटर को दिए साक्षात्कार में सुएला ब्रेवरमैन ने कहा था, "मुझे भारत के साथ खुली सीमा की नीति को लेकर चिंताएँ हैं क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों ने जब ब्रेग्ज़िट को चुना था, तब इसलिए वोट नहीं किया था."

सुएला ने कहा था कि ब्रिटेन में वीज़ा समाप्त होने के बाद सबसे ज़्यादा भारतीय प्रवासी ही रहते हैं. सुएला ने ये भी कहा था कि छात्रों और कारोबारियों के लिए कुछ नरमी बरती जा सकती है.


feature-top