लग्जरी कार से आया हाई प्रोफाइल चोर, भगवान से पहले मांगी माफी, फिर ले उड़ा दान पात्र

feature-top
आमतौर पर चोरी की वारदात को फटे हाल चोरों या भेष बदलकर सिरफिरे तत्वों के द्वारा अंजाम दिया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में हुई एक वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल एक मंदिर में हुई चोरी की वारदात को ऐसे वैसे चोर ने नहीं बल्कि एक हाईप्रोफाइल कार वाले वीआईपी चोर ने अंजाम दिया है. चोर लग्जरी कार से मंदिर पहुंचता है और फिर चेहरे पर नकाब लगाकर मंदिर में प्रवेश करने के बाद मंदिर की दान पेटी उड़ा ले जाता है. दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के थाना बरेला से लगी गौर चौकी स्थित सालीवाड़ा के हनुमान मंदिर का है, जहां दीपावली के एक दिन पहले जब हर कोई धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा की तैयारी परिवार के साथ मनाने की तैयारी कर रहा था. तभी धन की लालच में एक हाई प्रोफाइल चोर मंदिर में रखी दान पेटी ले कर भाग निकला. चोर की भगवान के प्रति इतनी श्रद्धा की मंदिर पहुंचे चोर ने पहले मंदिर के बाहर अपने जूते उतारे और उसके बाद मंदिर के अंदर दाखिल हुआ. द्वार पर पहुंचकर हाथ जोड़कर कान पकड़े और भगवान से माफी भी मांगी और इसके बाद मंदिर में रखी दान पेटी लेकर रफूचक्कर हो गया. लेकिन चोर की चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है जिसमे कार वाला वीआईपी चोर बेखौफ होकर मंदिर से दान पेटी उड़ाता नज़र आ रहा है.
feature-top