काला सागर के हमारे बेड़ों पर यूक्रेन का भारी हमला: रूस

feature-top

रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने क्राइमिया के बंदरगाह शहर सेवेस्तोपोल में काले सागर में मौजूद उसके बेड़ों पर भारी ड्रोन हमला किया है. रूस के मुताबिक यह हमला तड़के चार बज कर 20 मिनट पर किया गया था.

हमले के दौरान नौ हवाई और सात मरीन ड्रोन से हमला किया गया. हमले में एक बेड़े के पूरी तरह ध्वस्त होने की खबर है. हालांकि यूक्रेन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. यूक्रेन की सेना रूसी सेना पर लगातार हमले कर रही है और लगातार अपनी खोई जमीन वापस लेती जा रही है. यूक्रेन की ओर से हमले तेज किए जाने के बाद रूस ने भी जवाब दिया है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है. खास कर यूक्रेन के बिजली ग्रिडों को निशाना बनाया जा रहा है.

सेवेस्तोपोल में रूस की ओर से नियुक्त गवर्नर मिखाइल रजोझावेव ने कहा है कि रूस की नौसेना ने यूक्रेन के ताजा हमले का जवाब दिया है. फरवरी में रूस की ओर से किए गए हमले के बाद ये यूक्रेन का अब तक सबसे बड़ा जवाबी हमला बताया जा रहा है.


feature-top