ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने प्रदर्शनकारियों को चेताया, कहा- बंद करें आंदोलन

feature-top

ईरानी सेना के ताक़तवर संगठन रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि वो इसे फौरन बंद करें.

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ़ हुसैन सलाम ने प्रदर्शनकारियों से सीधा मुखातिब होते हुए कहा, "अपनी चालाकियां बंद करें. आज आपके आंदोलन का आखिरी दिन है. अब सड़कों पर न उतरें."

हाल के दिनों में वहां कुर्दिश ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े थे. बताया गया कि हिजाब न पहनने पर महसा को हिरासत में लिया गया था.

ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत के शहर साक़िज़ की रहने वाले कुर्दी ईरानी महिला महसा अमीनी ने तेहरान में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वो तीन दिनों तक कोमा में रही थीं.

इस घटना के बाद वहां बड़ी तादाद में लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई


feature-top