- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- पाकिस्तान सेमीफाइनल के लायक नहीं है.. ये गोरों का वर्ल्ड कप है”, Shoaib Akhtar
पाकिस्तान सेमीफाइनल के लायक नहीं है.. ये गोरों का वर्ल्ड कप है”, Shoaib Akhtar
T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “पहले दिन से मेरी भविष्यवाणी थी कि पाकिस्तान बाहर हो जाएगा क्योंकि वो इसके लायक नहीं है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड इसके योग्य हैं. मुझे लगता है ये गोरों का वर्ल्ड कप और वहीं आगे जाएंगे.
सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बाद सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मंगलवार को ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी. इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. ग्लेन फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आज जिस तरीके से ये खेल रहे थे. न्यूजीलैंड मैच में पकड़ बनाती है और बदकिस्मती से उनसे ये छूट जाता है. आप आराम से अपना रन-ओ-बॉल खेलते. मैच को डीप लेकर जाते और जीतते. इंग्लैंड ने इतनी बुरी फील्डिंग की आज फिर भी इतने बड़े अंतर से जीतकर पॉइंट हासिल करने में सफल रहा.”
उन्होंने आखिरी में कहा, “पहले दिन से मेरी भविष्यवाणी थी कि पाकिस्तान बाहर हो जाएगा क्योंकि वो इसके लायक नहीं है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड इसके योग्य हैं. मुझे लगता है ये गोरों का वर्ल्ड कप और वहीं आगे जाएंगे.” इस जीत (ENG vs NZ) से ग्रुप एक में इंग्लैंड सहित तीन टीम के चार मैच में पांच अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं. बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS