मुझ पर दो तरफ से गोलियां चलाई गईं- इमरान खान

feature-top

इमरान खान ने बताया कि जब वो कंटेनर के ऊपर खड़े थे तो कैसे उन पर गोलियां चलाई गई हैं.

उन्होंने कहा,

उस दिन जब मैं कंटेनर पर था एक दम गोलियां चलती हैं. मेरी टांग पर गोलियां लगती हैं, मैं गिर जाता हूं. जब मैं गिर रहा होता हूं तो दूसरी तरफ से गोलियां चलती हैं. दो तरफ से गोलियां चलती हैं. दो आदमी थे. जब मैं गिर रहा होता हूं तो मेरे ऊपर से गोलियां जाती हैं. यानी अगर से एक दूसरे से इसे मिला देते तो मेरे ख्याल से इसमें मैंने बचना ही नहीं था."

"चूंकि मैं गिर गया था. मेरे ख्याल से जो ऊपर बैठा था उसने सोचा कि ये मर गया है और वो वहां से चला गया. अब जो चीज समझने की है वो ये है कि एक तो पकड़ा गया. इसके पीछे पूरा प्लान था."

 


feature-top