खुरहा चपका रोगों से मवेशियों को निजात दिलाने चलेगा टीकाकरण अभियान

feature-top

कोरबा। जिले में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा चपका (एफएमडी रोग) के नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान की शुरुवात सात नवंबर से होने जा रही है। यह अभियान मिशन मोड में दिनांक 21 दिसंबर तक संचालित रहेगा। जिसमें जिले के लगभग चार लाख छह हजार गौवंश एवं भैंसवंशीय पशओं को टीकाकरण किया जाना लक्षित है।

इस अभियान के तहत जिले में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई हैं। टीकाद्रव्य जिले को प्राप्त हो गया। जिसका वितरण जिले के प्रत्येक संस्था को किया जा रहा है। विभाग द्वारा 45 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें विभागीय अमलों के अलावा पशुधन मित्रों,पशु सखियों एवं शिक्षित बेरोजगारों को सम्मिलित कर टीकाकरण को घर घर तक सफल बनाने लक्ष्य रखा गया है।


feature-top