यूक्रेन युद्धः रूस ने काला सागर में खड़े पोतों पर हमले के बाद अनाज समझौता निलंबित किया, क्या हैं मायने?

feature-top

रूस ने घोषणा की है कि वो अपने उस अंतरराष्ट्रीय समझौते को तोड़ रहा है जो यूक्रेन को उसके अनाज के निर्यात के लिए काला सागर के इस्तेमाल की इजाज़त देता है.

रूस ने ये फ़ैसला यूक्रेन पर क्राइमिया के सेवस्तोपोल स्थित काला सागर में खड़े उसके जहाजों पर ड्रोन से बड़े स्तर पर हमला करने का आरोप लगाने के बाद लिया है.

हालांकि यूक्रेन ने हमले की बात को स्वीकार नहीं किया है और राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के इस क़दम को 'पहले से अनुमानित' बताया है.

रूस ने शनिवार को हुए हमले में बग़ैर कोई सबूत दिए ब्रिटिश सैनिकों के भी शामिल होने की बात कही थी. उसने ब्रिटेन पर पिछले महीने गैस पाइपलाइन को उड़ाने का आरोप भी मढ़ा था.


feature-top