सीओपी27: मिस्र में शुरू हुआ जलवायु शिखर सम्मेलन

feature-top

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का जलवायु शिखर सम्मेलन मिस्र में शुरू हो गया. यह सम्मेलन इस चेतावनी के साथ शुरू हुआ कि हमारी धरती 'ख़तरे के संकेत' भेज रही है.

क़रीब 120 देशों के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शर्म अल-शेख के रेड सी रिजॉर्ट में पहुंच रहे हैं. इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा होगी और आगे की योजना तैयार की जाएगी.

इस मौके पर सीओपी27 के अध्यक्ष मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौक्रे ने विश्व के नेताओं से अपील की है कि यूक्रेन युद्ध की वजह से उपजे खाद्य और ऊर्जा संकट को जलवायु परिवर्तन को लेकर उठाए जाने वाले कदमों के रास्ते में न आने दें.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने एक वीडियो संदेश भी भेजा और इसमें उन्होंने 'स्टेट ऑफ़ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2022' को जलवायु परिवर्तन से हुई तबाही का घटनाक्रम' बताया है.


feature-top