270 अरब रुपए के बिटकॉइन की चोरी का राज़ पॉपकॉर्न के डिब्बे से खुला

feature-top

अमेरिकी न्याय विभाग ने पिछले साल ज़ब्त किए गए 3.36 अरब डॉलर के बिटकॉइन के मामले से पर्दा उठाया है. ये बिटकॉइन एक कुख़्यात डार्कनेट वेबसाइट से चोरी हुए थे.

50 हज़ार से अधिक बिटकॉइन का ये भंडार एक हैकर के घर से मिला. इसे अलग-अलग डिवाइसों में छिपाकर फ़र्श के नीचे बने एक लॉकर में पॉपकॉर्न के डिब्बे के अंदर रखा गया था.

जेम्स ज़ॉन्ग ने साल 2012 में अवैध ‘सिल्क रोड’ वेबसाइट से इसे हैक किए जाने का गुनाह कबूल कर लिया है.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अब तक के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी ज़ब्ती है. ज़ॉन्ग के जॉर्जिया स्थित घर पर एक साल पहले पुलिस ने छापा मारा था, लेकिन इस कार्रवाई को सार्वजनिक अब किया गया है.


feature-top