तालिबान ने महिलाओं पर लगाई एक और पाबंदी

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के एक साल बाद वहां महिलाओं पर एक और नई पाबंदी लगाई गई है.

तालिबान ने राजधानी काबुल में महिलाओं के किसी तरह के पार्क में जाने पर पाबंदी लगा दी है.

यहां के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पार्कों में महिलाओं का पुरुषों के साथ ग़लत तरीक़े से मेलजोल इस्लाम के क़ानून के ख़िलाफ़ है.

मंत्रालय का कहना है कि पुरुष रिश्तेदार के साथ आने पर भी महिलाओं को अब पार्कों में जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

एम्यूज़मेन्ट पार्क चलाने वाले हबीब जान ज़ज़ाई का कहना है कि इस रोक के बाद हो सकता है कि उन्हें अपना बिज़नेस बंद करना पड़े.

हबीब कहते हैं, "हमारी कमाई यहां आने वाले परिवारों से होती थी, हम अपना 90 फीसदी व्यवसाय खो चुके हैं. यहां परिवार छोटे घरों में रहते हैं और सप्ताह में कम से कम एक बार पार्क आते हैं."

उन्होंने कहा, "ये बात भी महत्वपूर्ण है कि यहां क़रीब 250 कर्मचारी काम करते हैं. अगर हमारी कमाई बंद हुई तो हम न तो उनकी तनख्वाह दे पाएंगे और न ही बिजली और दूसरे टैक्स दे पाएंगे. हमारे पास पार्क बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा."

तालिबान के सत्ता में आने के बाद ये पश्चिमी मुल्क महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों की रक्षा की मांग करते रहे हैं. पश्चिमी मुल्कों की सरकारों का कहना है कि जब तक तालिबान महिलाओं पर लगी पाबंदियां नहीं हटाता, वो तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देंगे.


feature-top