गुजरात और हिमाचल चुनाव से पहले बरामद हुए 122.16 करोड़

feature-top
चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले 122.16 करोड़ की बरामदगी की हैं. इसमें नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएं और फ्रीबीज़ यानी मुफ़्त में बांटे जाने वाले सामान शामिल हैं. आयोग ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने मौजूदा विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात से कुल 50.28 करोड़ और हिमचाल से 71.88 करोड़ की बरामद की है. गुजरात में 0.66 करोड़ की नकदी, 3.86 करोड़ मूल्य की शराब, 0.94 करोड़ मूल्य के ड्रग्स, 1.86 मूल्य की कीमती धातुएं और 64.56 करोड़ मूल्य के फ्रीबीज़ मिले हैं. वहीं, हिमाचल में 17.18 करोड़ की नकदी, 17.50 करोड़ मूल्य की शराब, 1.20 करोड़ मूल्य के ड्रग्स, 13.99 मूल्य की कीमती धातुएं और 0.41 करोड़ मूल्य के फ्रीबीज़ मिले हैं. आयोग के मुताबिक हिमाचल में साल 2017 के मुक़ाबले बरामदगी में पांच गुनी बढ़ोतरी हुई है. पिछले चुनावों में हिमाचल से 9.03 करोड़ मिले और गुजरात से 27.21 करोड़ मिले थे.
feature-top