सिर्फ चार जाति के लोगों को 44% टिकट, गुजरात मिशन में क्या है बीजेपी का 'प्लान 4'?

feature-top
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अगले महीने दो चरणों (1 दिसंबर और 5 दिसंबर) में चुनाव होने हैं। बीजेपी करीब ढाई दशक से राज्य की सत्ता पर काबिज है और लगातार छठी बार विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए हर तरह के समीकरण आजमा रही है। अभी तक बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इन सीटों पर बीजेपी ने पांच मंत्रियों समेत 38 विधायकों का टिकट काट दिया है। बीजेपी जीत के लिए पुराने सियासी फार्मूले से लेकर नए जातीय समीकरण का सियासी दांव चल रही है। इसी के तहत पार्टी ने पाटीदारों और ओबीसी नेताओं को टिकट बंटवारे में काफी तरजीह दी है। बीजेपी ने अभी तक कुल 160 टिकटों में से 40 पाटीदारों को, 49 ओबीसी को, 24 अनुसूचित जनजाति को, 13 अनुसूचित जाति को, 13 ब्राह्मणों को, 3 जैन समुदाय के लोगों को और 17 टिकट क्षत्रीय समुदाय के लोगों को दिया है।
feature-top