चारधाम यात्रियों की संख्या पहली बार हुई 50 लाख, पिछले साल 20 लाख से भी कम थी

feature-top
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने इस बार रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस पर 50 लाख से ज्यादा यात्री चारधाम आए। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या लिम्का बुक में दर्ज कराने की तैयारी है। पिछले साल यह संख्या 20 लाख से कम थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। तब तक वहां यात्रियों की आना जारी रहेगा। गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए बंद होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार का फोकस अब शीतकालीन चारधाम यात्रा पर हो जाएगा।
feature-top