जी20 सम्मेलन में पुतिन नहीं होंगे शामिल, ज़ेलेंस्की का होगा वर्चुअल भाषण

feature-top

इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा नहीं लेंगे. जी-20 देशों का सम्मेलन अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है. जकार्ता में अधिकारियों का कहना है कि रूसी सरकार की तरफ से राष्ट्रपति की जगह देश के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरॉफ़ सम्मेलन में शिरकत करेंगे. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात टालना चाहते हैं. अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में मतदान के बाद जो बाइडन ने संवाददाताओं से कहा था कि वो इस सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं और इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम करने को लेकर वो जिनपिंग से बात करना चाहेंगे और इस दौरान ये जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों के बीच किन बातों पर चर्चा संभव है.


feature-top