सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा – पूर्व मुख्यमंत्री के पूरे परिवार ने किया था चिटफंड कंपनियों का साथ

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के लिए दो दिवसीय दौरे पर है। आज के कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।

CM भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि, चिटफण्ड कंपनी के नाम पर 6 करोड़ से ज्यादा की मनी लांड्रिंग हुई है। इस मामले की जांच के लिए सीएम भूपेश बघेल ने ED को पात्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि, चिटफंड कंपनी में लाखों निवेशकों ठगे गए थे और इन कंपनियों को रमन सिंह उनके बेटे और पत्नी ने भी सपोर्ट किया था।

रमन सिंह 3 दिन से इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, जबकि मैं रोज सवाल उठा रहे हूं। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले की जांच भी ED से करवाए जानें की मांग की है। केंद्र ED का उपयोग केवल डराने और धमकाने के लिए कर रही है। साथ ही जो कई लोग ऐसे है जो भाजपा में जाने के साथ ही पाक साफ हो जाते हैं।


feature-top