हिमाचल प्रदेश में वोटिंग धीमी, दोपहर 3 बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान, लाहौल-स्पीति बना रहा बढ़त

feature-top

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डाले लाहौल-स्पीति में सर्वाधिक 62.75 प्रतिशत और चम्बा जिला में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ बिलासपुर जिला में 54.14 प्रतिशत, हमीरपुर में 55.60 प्रतिशत, कांगड़ा में 54.21 प्रतिशत, किन्नौर जिला में 55.30 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 58.88 प्रतिशत, मंडी जिला में 56.90 प्रतिशत, शिमला जिला में 55.55 प्रतिशत, सिरमौर जिला में 60.38 प्रतिशत, सोलन में 54.14 प्रतिशत और ऊना जिला में 58.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। -हिमाचल चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 62 फीसदी से अधिक वोटिंग।

निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपरह एक बजे तक सिरमौर जिले में सबसे अधिक 41.89 फीसद जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

-हिमाचल विधानसभा चुनाव में सोलन विधानसभा क्षेत्र के बगेटू गांव निवासी 105 वर्षीय डालिया राम ने बशा मतदान केंद्र पर डाला वोट

 - हिमाचल प्रदेश में दोपहर 01 बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान, सिरमौर जिले ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है।


feature-top