आरोग्यम और शिक्षित डायबिटिस वेलफेयर सोसायटी द्वारा महामारी बनते डायबिटीज के खिलाफ जागरूकता अभियान

feature-top

विश्व मधुमेह दिवस (WDD) 14 नवंबर 2022 के दिन रायपुर में संपन्न किया गया, इसका आयोजन कोड छ.ग. ओबेसिटी, डायबिटिस और एंडोकिनोलॉजी सोसायटी द्वारा किया गया ।

इसमें एक हजार से उपर लोगो का ब्लड सुगर टेस्ट किया गया और 50 लोगो का HbA1C जोकि विगत 3 महीनो का ब्लड सुगर दिखाता है, किया गया और कुछ लोगो का लिपिड प्रोफाइल भी किया गया है।

क्योकि डायबिटिस के पेशेंट में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है।

इस आयोजन से डायबिटिस कितना खतरनाक है और इससे बचने के लिए और इसको अच्छे से नियंत्रण के लिए क्या क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए, कोड छ.ग. ओबेसिटी, डायबिटिस और एंडोकिनोलॉजी सोसायटी ने अगले एक वर्ष में 10,000 डायबिटिस पेशेंट के निकट संबधियो का ब्लड ग्लुकोज करने का फैसला किया है, जिसे हम प्री डायबिटिस या डायबिटिस कैटिगरी में विभाजीत कर पायेगे, और इससे पता चलेगा कि डायबिटिस पेशेंट के निकट संबधियों में डायबिटिस के होने की संभावना छ.ग. में कैसी है।

गरीब पेशेंट को जो टाईप 1 डायबिटिस है या जरूरतमंद को फ्री ग्लूकोमिटर उपलब्ध कराया जायेगा, ये सभी कोड के सेंटर्स में उपलब्ध होंगे।

कोड के बैनर के तहत एक जागरूकता अभियान किया जायेगा जिसमे लगातार मरीजों को डायबिटिस से बचने के लिये और डायबिटिस को सही तरीके से नियंत्रित रखने के लिऐ उपाये सुझाये जायेंगे ।

गरीब मरीजो के लिए जो कि टाईप 1 डायबिटिस के है इन्सुलीन मुफ्त मुहैया कराया जा सके इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमों से बातचीत कर के उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी ।

हम अकेले डायबिटिस का मुकाबला नही कर सकते, इसलिए गॉवों में या उप शहरो में जाकर हम एम.बी.बी.एस. डाक्टर्स को ट्रेनिंग देने की कोशिश करेगे । यदि वे चाहे तो कोड के साथ मिलकर 03 से 04 दिनो का या महीने मे एक दिन का 6 महिनो का कोर्स कर सकेंगे । जिससे की मधुमेह के नियंत्रण में उन्हे प्रारंभिक जानकारी मिल सके और गाँव के लोगों को शहर में या दुसरे महंगे इलाज में ना जाना पड़े ।

आयोजकों का उद्देश्य यह है कि डायबिटिस यदि कंट्रोल में नही रहेगा तो हृदय रोग, किडनी रोग और आँखों की रौशनी की समस्याये होगी और गाँव के मरीजो को इसकि बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी, इन सब उद्देश्यो के साथ मे हम इस वर्ष के विश्व मधुमेह दिवस का जागरूकता अभियान कर रहे है और 15 नवंबर से ही कोड इस दिशा में कार्य करना शुरू कर देगा ।


feature-top