जी-20 के लोगो की आलोचना पर बोले राजनाथ, आरोप लगाने की भी एक हद होती है

feature-top

जी-20 के नए लोगो में कमल के फूल की आलोचनाओं का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है. एक भाषण में उन्होंने कहा, "जी-20 यानी दुनिया के ऐसे देशों का सम्मेलन यहां होने जा रहा है जिनका दुनिया की 85 फ़ीसदी अर्थव्यवस्था पर पकड़ है."

"उस सम्मेलन के लिए पीएम ने लोगो जारी किया, कमल का फूल देख लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि ये फूल बीजेपी का चुनाव चिन्ह है."

उन्होंने कहा, “आरोप लगाने की भी एक हद होती है. कोई एक सीमा होती है.”

उन्होंने कहा कि फूल 1950 में ही भारत का राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया था क्योंकि कमल का फूल इस देश की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है.

उन्होंने कहा, "1857 में आज़ादी के मतवालों ने एक हाथ में रोटी और एक हाथ में कमल का फूल लेकर लड़े थे."

उन्होंने कहा कि "क्या किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह पंजा है, तो पंजा काट दें या साइकिल है तो साइकिल पर चलना छोड़ दें."


feature-top