सुपर स्लो' Twitter के लिए एलन मस्क ने मांगी माफी, नए फीचर को लेकर भी दी जानकारी

feature-top
एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से वह अपना काफी समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दे रहे हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे अपना ज्यादातर समय ट्विटर के नए अपडेट व बदलाव को बताने में दे रहे हैं. ट्विटर पर उनके 115 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे लगभग हर दूसरे पोस्ट में ट्विटर से जुड़ी जानकारी ही साझा कर रहे हैं. मस्क ने अब ट्विटर के 'सुपर स्लो' होने पर माफी भी मांगी है
feature-top