फिर से चमका सूर्य

लेखक - संजय दुबे

feature-top

टी20 मैच में ये बात महत्वपूर्ण नही है कि आप कैसे रन बनाते है महत्वपूर्ण ये है कि आप कहाँ कहाँ से रन निकाल सकते है। जो लोग सूर्यकुमार यादव को बेटिंग करते देख रहे है वे समझ रहे है कि क्रिकेट के मैदान में कहां कहां स्ट्रोक लगाए जा सकते है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जब गोल्फ खेलने का अभ्यास कर मैदान में बैट को गोल्फ स्टीक के समान उपयोग करती है तब समझ में आता है कि आप तकनीक खोजिए ओर नए स्ट्रोक्स लगाइए जो कापी बुक नहीं है। टी20 का खेल क्रिकेट में फ्यूजन का है। नयापन लाइये रन बनाइये। बन सके तो जितना लम्बा ऊंचा मार सकते है मारिये ।छक्के लगाइए अगर रन बनाने की गति बढ़वाना है। सूर्य कुमार यादव, भारत के लिए नई संभावना बन कर उभर रहे है। 2022 में वे नए खोज माने जा सकते है और कुछ असफल खिलाड़ियों के बाहर करने का कारण भी( रोहित और के एल राहुल सतर्क रहें)

 न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मैग्नोउ में सूर्य चमके और ऐसे चमके कि क्रिकेट में स्पीड का आनंद आ गया।51 बाल में 111 रन जिसमे आखिर 18 बाल में 64 रन की झमाझम पारी भी शामिल है। सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक लगाए पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाया था तब भी 55 बाल में 117 रन ठोके थे। सूर्य कुमार रोहित शर्मा और के एल राहुल के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने टी20 में 2-2 शतक लगाए है।

रोहित शर्मा के अधिकतम 4 शतक के रिकॉर्ड के लिए सूर्यकुमार यादव खतरा बन सकते है।

 रोहित शर्मा ने द अफ्रीका(106)श्रीलंका(118) वेस्टइंडीज(111) और इंग्लैंड(100) के खिलाफ शतक लगाए है। सबसे कम 43 बाल में 118 रन श्रीलंका के खिलाफरोहित शर्मा का रिकार्ड है जो अब तक अजेय है।

के एल राहुल ने 2 शतक टी20 में लगाया है वेस्टइंडीज(100 ) और इंग्लैंड(110) रन की पारी खेली है

 भारत की तरफ से टी20 में शतक लगाने की शुरूआत सुरेश रैना ने किया था2010 में द अफ्रीका के खिलाफ रैना ने 60 बाल में 101 रन बनाए थे। उनके अलावा टी20 में दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ (104)रन, विराट कोहली (122) रन अफगानिस्तान के खिलाफ बना चुके है।

भारत की तरफ से 2005 से टी20 के शुरु होने के बाद 99 खिलाड़ी टी 20 खेले है जिसमे केवल 6खिलाड़ी ही तिहाई के आंकड़े को छू पाए है।

   भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिलाओं में अकेली खिलाड़ी है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 बाल में 103 रन की पारी खेली है।

पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर दोनो के पास सैकड़ा जड़ने का रिकार्ड है।


feature-top