80 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आरंग एवं मंदिर हसौद के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन अम्बेडकर भवन आरंग में किया गया था। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर सभी वर-वधु को आर्शीवाद दिया और उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत् गरीब परिवार की बेटियों का गरिमामय तरीके से विधि-विधान के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाता है। सामूहिक कन्या विवाह में 80 जोड़ों विवाह सम्पन्न कराया गया एवं शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर, अध्यक्ष नपा. आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पं. आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, अनिता थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, कोमल सिंह साहू,भारती देवांगन, नरसिंग साहू, शरद गुप्ता, दीपक चन्द्राकर, सूरज सोनकर, राममोहन लोधी,खिलावन निषाद, जितेन्द्र शर्मा, गौरी बाई देवांगन, मंगलमूर्ति अग्रवाल, राजेश्वरी साहू, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, सजल चन्द्राकर, तुलसी भाई पटेल, नेहरू डांडे, सदाराम जलक्षत्री, भानूप्रताप शर्मा, पवन साहू, अवधराम साहू, मुन्नालाल साहू, पुष्पा महंती, कुंती साहू, जनकराम साहू, किशन डहरिया, संतराम बर्मन, भुनेश्वर धीवर, निशा मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी, ऋषि बंजारे ब्लाक परियोजना अधिकारी आरंग, लता सिंह परियोजना अधिकारी मंदिरहसौद, अंजना शर्मा, तरूण कांति एक्का, निर्मला खलखो, केशर द्विवेदी, प्रमीला गणवीर, सविता टंडन, सरस्वती सोनी, रानो ठाकुर गोस्वामी, अंजु एक्का, ममता गायकवाड़ आशा पात्रे, ऋतु परिहार, राजकुमारी द्विवेदी, झरन धीवर, अल्का सक्सेना, अंजू लहरे सहित वर-वधु के सगे संबंधी उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS