किसी के हिस्से में आया 200 टेस्ट तो कोई खेला सिर्फ 01 टेस्ट
लेखक - संजय दुबे
किसी भी बच्चे और उसके माता पिता की इकलौती इक्छा होती है कि उसकी संतान अगर क्रिकेट का बेट या बॉल पकड़े तो कम से कम देश की तरफ से टेस्ट जरूर खेल ले। कहा जाता है अगर इक्छा ,घोड़े का नाम होता तो हर कोई शर सवार होता। 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट खेलने गयी तब 31 करोड़ की आबादी में 16 खिलाड़ी चुने जाते थे।आज 141 करोड़ जनसंख्या हो गयी है तब भी 16 ही खिलाड़ी चुने जाते है।
1932 की तुलना में आज के दौर में चयन के लिए 5 गुना प्रतिद्वंदिता बढ़ गयी है। 91 साल इतिहास में भारत ने 173 टेस्ट सीरीज खेला है जिसमे अमर सिंह ने पहली बॉल फेंकी और जनार्दन नेवले ने पहली बॉल खेली थी। अमर सिंह से लेकर सूर्य कुमार यादव तक केवल 305 खिलाड़ी ही टेस्ट कैप पहन सके है। जिनमे केवल 13 खिलाड़ियों के हिस्से में 100 से अधिक टेस्ट खेलना नसीब हुआ है। 50 बदनसीब ऐसे है जिनको देश की तरफ से केवल एक बार मौका मिला और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट का दरवाजा बंद हो गया।
सबसे अधिक 200 टेस्ट सचिन तेंदुलकर खेले है। उनके बाद राहुल द्रविड़163,
लक्ष्मण 134,
अनिल कुंबले 132,
कपिलदेव 131,
सुनील गावस्कर 125
दिलीप वेंगसरकर 116
सौरव गांगुली 113
विराट कोहली 106
इशांत शर्मा 105
हरभजन सिंह 103
वीरेंद्र सहवाग 103
चेतेश्वर पुजारा 100
टेस्ट खेलने वाले सौभाग्यशाली खिलाड़ी है।
305 खिलाड़ियों में 49 खिलाड़ी ऐसे है जिनके हिस्से में केवल 01 टेस्ट आया। ये लोग पलटकर फिर कभी नही आये। इनमें से अमीर इलाही इकलौते खिलाड़ी है जो भारत से01 और देश विभाजन के बाद 05 टेस्ट पाकिस्तान की तरफ से खेले। योगराज भले ही एक टेस्ट खेले लेकिन उनके बेटे युवराज सिंह ने कहर बरपाया। रोबिन सिंग 01 ही टेस्ट खेले लेकिन भारत के बॉलिंग हेड कोच बने।
जिन्हें 01 टेस्ट खेलने का सौभाग्य मिला उनके नाम इस प्रकार है 1 लालसिंह 2 एल बी जय 3 रुस्तम जी जमशेद 4 लट्ठाराम 5 एम जे गोपालन 6 यादवेंद्र सिंह 7 खेरशेद मेहेर होम जी 8 बाका जिलानी 9 अमीर इलाही 10 के के तरपोरे 11 कानबर दास सिंह 12 मोंटू बनर्जी 13 मधुसूदन रेगे 14 शूट बनर्जी 15 हीरालाल गायकवाड़ 16 शाह न्यालचंद 17 विजय राजिन्दरनाथ 18 नारायण स्वामी 19 बाला दानी 20 सदाशिव पाटिल 21 चंद्रकांत घाटनकर 22 अपुर्व सेन गुप्ता 23 अरविंद आप्टे 24 मन सूद 25 राजिंदर पाल 26 रमेश सक्सेना 27अजित पई 28 केनिया जयंतीलाल 29 योगराज सिंह 30 टी ई श्रीनिवासन 31 गुलाम पारकर 32 राकेश शुक्ला 33 अजय शर्मा 34 राशिद पटेल 35 एम वेंकटरमन 36 सलिल अंकोला 37 गुरुशरण सिंह 38 सुब्रतो बनर्जी 39 विजय यादव 40 रोबिन सिंह (सीनियर) 41 रोबिन सिंह 42 निखिल चोपड़ा 43 सबा करीम 44 राहुल संघवी 45 इकबाल सिद्दकी 46 विनय कुमार 47 करण शर्मा 48 नमन ओझा 49 एम नटराजन
इस लिस्ट में फिलहाल सूर्य कुमार यादव का भी लेकिन उनकी उम्मीद अभी बाकी है। फिलहाल वे 33 साल के होने जा रहे है ।माना जा सकता है कि यदि वे टेस्ट में जगह नही बना सके तो वे 50 वे नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे जिसके नाम के आगे 01 टेस्ट लिखा होगा l
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS