बाजार ने की निगेटिव ओपनिंग, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का

feature-top

घरेलू शेयर बाजार (share market) ने बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। मार्केट ओपन होते समय (सुबह 9 बजकर 15 मिनट) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (SENSEX) मंगलवार के मुकाबले आज करीब 75 अंकों के नुकसान के साथ 66,353 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बेंचमार्क निफ्टी (NIFTY) भी 13 अंक की गिरावट के साथ 19798 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।


feature-top