भूपेश बघेल को सपने में भी डॉ.रमन के सिवाय कोई और चीज नहीं दिखती : रमन सिंह

feature-top

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, “भूपेश बघेल को डॉ.रमन के सिवाय कोई और चीज सपने में भी दिखती नहीं है…सुबह, दोपहर, शाम उन्हें सिर्फ सपना ही दिखता है पता नहीं उन्हें क्या भय है ये मेरे समझ के बाहर है। टिकट वितरण का काम केंद्रीय चुनाव समिति करती है।”


feature-top