प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुरेश चन्द्राकर को दी अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

सुरेश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जताया आभार

feature-top

बीजापुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जय माता मरई महार समाज जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सुरेश चंद्राकर नए जिम्मेदारी मिलने से काफ़ी ख़ुश है। सुरेश ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी की वे पिछले 15 सालों जिला कांग्रेस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एवं महामंत्री के पद में रहकर पार्टी के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य कर चुकें है। सुरेश वर्तमान में जय माता मरई महार समाज के जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। समाज के साथ – साथ अन्य समाजों में सुरेश की अच्छी खासी पकड़ है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है ऐसे समय में सुरेश को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। सुरेश ने कहा की मुझ पर भरोसा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को मैं अच्छे से निर्वहन करने की पूरी कोशिश करूंगा और इसके लिए मैं अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और विधायक विक्रम मंडावी का आभार प्रकट करता हूं।


feature-top