कल कोई भैंस टकरा गई, तो क्या हेडलाइन बनेगी? : पवन खेड़ा

feature-top

RAPIDX ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' किया गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम के पद की गरिमा होती है। गाड़ी का नाम 'नमो भारत' रख दिया। कल कोई भैंस टकरा गई, तो क्या हेडलाइन बनेगी? इसीलिए हम कहते हैं कि पद की गरिमा रखी जाए।


feature-top