लखनऊ में देश के पहले नौसेना शौर्य संग्रहालय की रखी गई नींव

feature-top

मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में "नौसेना शौर्य संग्रहालय' का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इसके लिए वाइस एडमिरल को हृदय से धन्यवाद दिया। इस मौके पर योगी ने कहा कि "यह भारत के शौर्य और पराक्रम का माध्यम बनेगा और इसके जरिए युवा पीढ़ी को भारतीय सेना और उनके शौर्य व पराक्रम के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। यह PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति प्रदान करेगा।"


feature-top