मेनका गांधी को एल्विश यादव ने दी केस करने की धमकी

feature-top

एल्विश यादव ने अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने मेनका गांधी पर बात की है साथ ही ये भी बताया है कि उन्हें इन सब में फंसाया जा रहा है। वीडियो में एल्विश ने कहा, 'मुझ पर इल्जाम लगाया जा रहा है, मेनका गांधी जी ने मुझे सप्लायर का मुखिया बना दिया। एक मानहानि का केस आएगा भाई, ऐसा नहीं छोड़ने वाला मैं। 


feature-top