रमन सिंह के बाद ED के जरिए केंद्र कर रही मुझे फँसाने की कोशिश : भूपेश बघेल

feature-top

सीएम भूपेश बघेल आज चुनावी दौरे पर रवाना हुए। इस दौरान पत्रकारों से सीएम ने कहा कि 5 साल पहले मुझे षड्यंत्र से फँसाने की कोशिश डॉ रमन सिंह ने की थी, उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हुई थी। अब ED के माध्यम से मेरे खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र कर रही है, उनके भी पतन की शुरुआत हो चुकी है।


feature-top