सही मायने में किंग है कोहली

लेखक - संजय दुबे

feature-top

 

2011और 2023 के अंतर में 12 साल का समय गुजर चुका है।2011के विश्वकप विजेता भारत के क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी छोड़ शेष सभी खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान से बाहर हो चुके है। भारत के क्रिकेट इतिहास में ये खिलाड़ी संभवत ऐसा भी भारतीय खिलाड़ी बन सकता है जो दो विश्व विजेता टीम का सदस्य रहा हो। बात सचिन तेंडुलकर के वनडे मैच में 49 शतको के रिकार्ड को 50अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली की हो रही है।

 पूत के पांव पलने में दिखते है इस कहावत को विराट कोहली ने 2009में ही साबित कर दिया था। अंडर 19विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत को विजेता बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ही थे। उनको इसका बेहतर परिणाम मिला और जल्दी ही विराट सीनियर भारतीय टीम के सदस्य बन गए। 2011की विश्व चैंपियन भारतीय टीम के सक्रिय भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में विराट भी थे। उनको क्रिकेट के भगवान के सचिन तेंदुलकर के साथ भी खेलने और सीखने का मौका भी मिला साथ ही साथ कैप्टन कूल के साथ विराट ने कप्तानी की बारीकियां भी सीखी। भारत की तरफ से सर्वाधिक68 टेस्ट में कप्तान बनने का रिकार्ड उनके नाम है। 

अपने आक्रामक अंदाज के कारण विराट कोहली बल्लेबाजी ,कप्तानी में अलग ही जलवा बना कर रखे थे जिसके चलते दुनियां ने भारतीय क्रिकेट में कपिल देव और सौरव गांगुली के बाद तीसरा आक्रामक कप्तान देखा। एक बल्लेबाज के रूप में वे अपने तरीके के अलग ही बल्लेबाज है जो अपनी पारी को बखूबी संवारते है।

 इस विश्व कप टूर्नामेंट में वे रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले एक अनुभवी बल्लेबाज के साथ साथ मैदान में सुझाव देने और अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले बड़े भाई की भूमिका में है। बीते तीन सालों में कोरोना के दो साल बाद के एक और साल में उनका बल्ला खामोश हो गया था लेकिन 2023उनका पुराने फॉर्म में लौटने का साल रहा। वर्तमान में चल रहे वनडे विश्व कप चैंपियनशिप में भारत की लगातार 10जीत में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। कल के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी ने जहां सचिन तेंदुलकर के 49अर्धशतक का रिकार्ड टूटते दिखा। किसी भी एक विश्व कप आयोजन मे सबसे अधिक 673 रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को भी विराट कोहली ने सचिन के सामने ही तोड़ा।

 विराट कोहली को अब अपना सारा अनुभव 19नवंबर 2023को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में लगाकर भारत को विजेता बनाने में लगाने का समय है। 140करोड़ भारतवासी ये उम्मीद तो जरूर करेंगे कि भारत की जीत में कोहली किंग बनकर उभरे।


feature-top