हम नहीं चाहते किराए पर कोख देने वाला देश बन जाए भारत : दिल्ली हाई कोर्ट

feature-top

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरोगेसी के एक मामले में सुनवाई करते हुए इसपर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि भारत किराए पर कोख देने वाला एक देश बन जाए। पीठ ने कहा कि यह वो उद्योग नहीं जिसे हम बढ़ावा देना चाहते हैं।


feature-top