हिंदू विरोधियों की ठठरी बंधेगी' : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

feature-top

प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री में कहा राम मंदिर और पीएम मोदी की अहम भूमिका है। उन्होंने भूमि पूजन में पहुंचकर अच्छा किया। वो राष्ट्रवाद के लिए ऐसा ही कर दें। अब मथुरा उधार है, उसे और चुकवा दें। हम तो जरूर जाएंगे। मेरा मन करता है कि रामजी का गाना लगाकर अभी डांस कर लो। यहां भीड़ नहीं है। भक्तों का सैलाब आता है। हिंदू विरोधियों की ठठरी बंधेगी।'


feature-top