महाराष्ट्र: धनुष बाण के बाद उद्धव ठाकरे से छिन सकता है मशाल सिंबल

feature-top

ठाणे के कल्याण में समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने प्रेसवार्ता में कहा कि समता पार्टी एक राष्ट्रीय दल है, जो बिहार, मणिपुर एवं अन्य राज्यों में मशाल निशानी पर चुनाव लड़ चुकी है। उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मशाल सिंबल उद्धव ठाकरे से वापस लिया जा सकता है क्योंकि यह सिंबल उनको पहले से ही अलॉट किया गया है।


feature-top