20 दिन बाद भी टायर किलर की रिपोर्ट तैयार नहीं..

feature-top

रायपुर में टायर किलर को लगे 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक ट्रैफिक पुलिस कि विश्लेषण रिपोर्ट सामने नहीं आई है। टायर किलर लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा था कि एक हफ्ते में रिपोर्ट आने के बाद शहर के दूसरे जगहों पर भी इस तरह के ब्रेकर लगाए जाएंगे।

शहर में सिर्फ तेलीबांधा एक्सप्रेस की सर्विस रोड में ही टायर किलर को प्रयोग के तौर पर लगाया गया है। नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर इसे लगाया था। इसके लगने के बाद भी पूरी तरह से रॉन्ग साइड मूवमेंट कम नहीं हुई है। दो पहिया वाहन रोजाना टायर किलर के कांटों को पैर से दबाकर अपनी गाड़ियां निकाल रहे हैं।


feature-top