'कुत्ता वाहन के नीचे आ जाए, तो विपक्ष गृहमंत्री का इस्तीफा मांगेगा : देवेंद्र फडणवीस

feature-top

शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘यह (घोसालकर की हत्या) गंभीर घटना है, लेकिन अगर कोई कुत्ता भी वाहन के नीचे आ जाए, तो वे (विपक्षी दल) गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे।’’ 


feature-top