चंपाई मंत्रिमंडल विस्तार, कमरा नंबर 107 में बंद हुए विधायक..

feature-top

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस के विधायकों की भारी नाराजगी सामने आई है और सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में कई विधायक जमा हो गए हैं. कांग्रेस के 10 विधायक एक साथ आ गए हैं. ये विधायक मांग कर रहे हैं कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के सभी चेहरों को बदला जाए. विधायकों की यह भी मांग है कि एक व्यक्ति, एक पद के फार्मूले तहत जिम्मेदारी दी जाए और प्रमंडल वार चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिले. बता दें कि ऐसा नहीं होने की सूरत में कांग्रेस विधायक शाम में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली जा सकते हैं.

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस विधायकों की तीन सूत्री सामूहिक मांग है कि कांग्रेस कोटे के पूर्व चारों मंत्रियों को हटा दिया जाए. प्रमंडल वार मंत्री पद दिए जाएं और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को विधानसभा सत्र के बाद शपथ दिलाई जाए. इस बीच मंत्री आलमगीर आलम ने यह कहकर चंपाई सोरेन की मुश्किल बढ़ा दी है कि 12वें मंत्री में हमारी दावेदारी है. बता दें कि चंपाई मंत्रिमंडल में सिर्फ 15 विधायकों को ही शपथ लेना हैं, जबकि कांग्रेस की डिमांड 5 मंत्री पद की है.


feature-top