अभी तक हमें धोखा ही मिला - नक्सली...

feature-top

नक्सली सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं. उनका आरोप है कि अभी तक की सरकारों का बातचीत का दावा धोखा रहा है. लेकिन, हम जनता के हितों और शांति की स्थापना के लिए वार्ता के लिए तैयार हैं. दरअसल, उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की उस बात का जवाब दिया है, जिसमें मंत्री नक्सलियों के साथ वर्चुअली वार्ता की बात कही थी. इसके जवाब में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने बाकायदा पत्र जारी किया है. ये पत्र बीजापुर के पत्रकारों को दिया गया है.

कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने कहा है कि शांति वार्ता के हमारी कुछ शर्ते हैं. इन शर्तों के मुताबिक, मुठभेड़ों और क्रॉस फायरिंग के नाम पर आदिवासियों की जघन्य हत्याएं बंद हों. तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों (थानों वे कैंपों) तक सीमित किया जाए. नए कैंप स्थापित करना बंद किया जाए और राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए. विकल्प ने कहा है कि हमारी पार्टी के साथ वार्ता के प्रति यदि सरकार ईमानदार है तो वह इन न्यूनतम बातों पर तो पहले अमल करे. फिर हम सीधी वार्ता या वर्चुअल/मोबाइल वार्ता के लिए आगे आएंगे. बातचीत का विधि-विधान, एजेंडा और मुद्दे अलग से तय किए जा सकते हैं.


feature-top