गर्भगृह में नारेबाजी करने वाले कांग्रेसी विधायक निलंबित..

feature-top

कवर्धा हत्‍याकांड की गुंज आज विधानसभा में सुनाई दी। इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कांग्रेस के सदस्‍यों ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठाते हुए इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतर गए। इसके बाद हंगामा करने वाले सभी विधायकों को निलंबित कर दिया गया।


बता दें कि, कांग्रेस विधायकों ने साधराम यादव की हत्या का मामला उठाया और इसकी सीबीआई जांच की मांग की। साधराम यादव की हत्या की सीबीआई जांच की मांग पर सदन में हंगामा हो गया, कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतर गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर सभी कांग्रेसी विधायकों को निलंबित कर दिया गया।


feature-top