बिलकिस बानो केस के दोषी को गुजरात HC ने दी 10 दिनों की पैरोल...

feature-top

बिलकिस बानो केस के दोषी रमेश चांदना को गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार (23 फरवरी) को 10 दिनों की पैरोल दे दी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रमेश चंदना को अपने भांजे की शादी में शामिल होने था, इसके लिए उसने पिछले हफ्ते कोर्ट में गुहार लगाई थी. 5 मार्च को उसके भांजे की शादी होनी है. रमेश चंदना इस मामले में दूसरा आरोपी है जिसे पैरोल दी गई है.


feature-top