दिल्ली एम्स बनेगा हाईब्रिड ओटी सुविधा वाला देश का पहला अस्तपताल..

feature-top

एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉक्टर कामरान फारूकी ने बताया कि ट्रॉमा केयर में बेहतरीन सुविधाओं के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रॉमा सेंटर में एक ऐसे हाइब्रिड ओटी की जरूरत महसूस की गई, जहां सर्जरी के दौरान जरूरत पड़ने वाली जांच की सुविधा ऑपरेशन थियेटर में ही मिल सके और कीमती समय को बर्बाद होने से बचाया जा सके, जो मरीजों को जांच के लिए ओटी से ले जाने और फिर वापस लाने में लगता है. 

इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर तो है, लेकिन कई बार एक्सिडेंट और ट्रॉमा के दौरान मरीज शॉक में होते हैं, ब्लीडिंग होती है, वे कुछ बताने की स्थिति में नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज की तुरंत सर्जरी भी आवश्यक होती है. वहीं, आवश्यक जांच करने के साथ, मरीज की स्थित को देखना और ब्लीडिंग को रोकना भी जरूरी होता है. इसके लिए एक ही जगह पर सभी जरूरी सुविधाओं की जरूरत होती है. एक-एक मिनट का समय ऐसे मरीजों के लिए बहुत जरूरी होता है. इसके लिए एक बड़ी जगह की पहचान कर ली गई है. इसमें ऑपरेशन करने की सुविधा के अलावा सिटी स्कैन की मशीन होगी. डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी की भी सुविधा होगी. इससे पेट के अंदर की ब्लीडिंग देखी जा सकेगी. इससे सर्जरी के दौरान मरीज को किसी भी प्रकार के जांच की जरूरत होगी तो इसके लिए मरीज को ओटी से बाहर भेजना नहीं पड़ेगा


feature-top